एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के हंगामे का मामला सामने आया है. हंगामे से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रियों की ओर से फ्लाइट का एग्जिट दरवाजा भी जबदस्ती खोलते हुए देखा जा सकता है.
इस वजह से यात्रियों ने किया था हंगामा
जानकारी के मुताबिक यह मामला 2 जनवरी का है. जब फ्लाइट एआई 865 को उड़ान भरने में टेक्निकल कारणों की वजह से देर हो गई थी. जिसके बाद विमान में सवार यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था और फ्लाइट का दरवाजा खोलने की भी कोशिश की गई थी. इस मामले में एयर इंडिया मैनेजमेंट ने क्रू से रिपोर्ट मांगी है. जिसके बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.